झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा नेता अनिल महतो उर्फ़ अनिल टाइगर की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांके थाना क्षेत्र के पास अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया और भाजपा ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताया.
बाबूलाल मरांडी ने साधा सरकार पर निशाना
झारखंड विधानसभा में इस हत्या का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार और पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और हेमंत सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड तेजी से ‘जंगलराज’ की ओर बढ़ रहा है, जहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
‘चरित्र की हत्या’ का आरोप क्यों लगा रहे मरांडी?
बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “रांची पुलिस अनिल महतो की हत्या की सच्चाई छिपाने के लिए उनके चरित्र की हत्या कर रही है. “उनका इशारा डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के उस बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनिल महतो खुद एक अन्य मर्डर केस में शामिल थे. डीआईजी के अनुसार, पकड़े गए शूटर रोहित वर्मा ने बताया कि इसी साल जनवरी में लोहरदगा के कुड़ू में सुभाष जायसवाल की हत्या में अनिल महतो की भूमिका थी. इस बयान पर भड़कते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “सरकार अपराधियों को बचाने और भाजपा नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है”.
भाजपा ने किया झारखंड बंद का ऐलान
अनिल महतो की हत्या के विरोध में भाजपा ने झारखंड बंद बुलाया, जिसमें हजारों लोग सड़कों पर उतरे. रांची में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कानून-व्यवस्था की विफलता के खिलाफ नारेबाजी की.
बाबूलाल मरांडी की सरकार को चेतावनी
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि “हेमंत सरकार कान खोलकर सुन ले, भाजपा कार्यकर्ता पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं हैं. हम इस जंगलराज को खत्म करके रहेंगे. “उन्होंने कहा कि झारखंड को अपराध मुक्त बनाने के लिए भाजपा हर चुनौती का सामना करेगी.
सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
बाबूलाल मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है और अपराधियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब जाग चुकी है और जल्द ही इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी.