झारखण्ड में देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में बाबा की दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं | ख़ासकर वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है | इसी को मद्देनज़र रखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतरिम रूप देने में जुट गये हैं | सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी अश्विनी सिन्हा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रूट लाइन व मंदिर परिसर के आस -पास की जगहों का निरीक्षण किया | इस दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि बसंत पंचमी और शिवरात्रि के दौरान बाबा मंदिर में वीआइपी पूजा नहीं होगी | इस दौरान शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की जाएगी ताकि मंदिर परिसर में भीड़ ना उमड़े |
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की व्यवस्था है | जो की श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी है | हालांकि , स्पर्श पूजा को कब तक जारी रखा जाता है इस पर भी फैसला लिया जाना है | अक्सर सावन व भाद्रपद के महीनों में बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की व्यवस्था नहीं होती है | लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को बाबा के स्पर्श पूजा का मौका मिल रहा है | इस मौके पर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि बसंत पंचमी और शिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और सुरक्षा के लिए जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां नियुक्त की जाएगी |