देवघर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर झारखंड के देवघर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के दर्शन हेतु उमड़ पड़ी है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां रोशनी और आकर्षक आकृतियां रात के अंधेरे को दूर कर रही हैं। चौक-चौराहों की सजावट से शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में विशेष रूप से भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने शहर को सजाने का जिम्मा लिया है। इस वर्ष का आयोजन और भी खास होने वाला है क्योंकि पहली बार शिव बारात का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं ताकि इस महाशिवरात्रि को ऐतिहासिक रूप दिया जा सके।
भोलेनाथ करते हैं भक्तों की मनोकामना पूर्ण
बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी विराजमान हैं। मान्यता है कि यहां भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। देवघर को ‘देवताओं का घर’ कहा जाता है और यहां के हर कण-कण में महादेव का वास माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की इच्छाएं पूर्ण होती हैं, इसलिए यहां स्थापित शिवलिंग को ‘कामनालिंग’ के नाम से जाना जाता है।
शिव और शक्ति का पावन संगम स्थल
बाबा बैद्यनाथ धाम को ‘शिव और शक्ति के मिलन स्थल’ के रूप में भी जाना जाता है। द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र में इसे ‘परल्या वैद्यनाथं’ कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यही वह स्थान है जहां माता सती का हृदय गिरा था, जिसे ‘हृदयापीठ’ के नाम से जाना जाता है। यही कारण है कि यहां भगवान शिव और माता शक्ति एक साथ विराजमान हैं, जो इसे अन्य ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ बनाता है।
भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने और शिव-पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही भंडारे और अन्य सेवाओं की व्यवस्था भी की गई है।
बाबा बैद्यनाथ धाम की इस भव्य महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और यह आयोजन पूरे देश में आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।