सीए इंटरमीडिएट में आयुषी गोपालका रांची टॉपर, देशभर में 10वां स्थान….

रांची की आयुषी गोपालका ने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रांची में टॉप किया और राष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सितंबर 2024 में आयोजित परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित हुए, जिनमें आयुषी ने कुल 600 अंकों में से 419 अंक प्राप्त कर रांची परीक्षा केंद्र में पहला स्थान हासिल किया. उनकी इस उपलब्धि पर रांची शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला समेत अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बधाई दी है.

रांची परीक्षा केंद्र का प्रदर्शन

रांची परीक्षा केंद्र से सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के दोनों ग्रुप्स में कुल 7 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. पहले ग्रुप में 40 और दूसरे ग्रुप में 21 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई. वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल 434 परीक्षार्थियों में से 66 ने सफलता प्राप्त की है.

टॉपर्स की सूची में अन्य नाम

सीए इंटरमीडिएट में रांची केंद्र से प्रियंका सामंता ने 334 अंक लाकर दूसरा स्थान और क्षितिज अविनाश ने 315 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को शहर के प्रतिष्ठित सीए लोगों ने बधाई दी है.

आयुषी ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया

कांके रोड, रांची की निवासी आयुषी गोपालका ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान विषय को अच्छे से समझने और कॉन्सेप्ट पर ध्यान देने से यह सफलता प्राप्त हुई. उनके पिता, नीतेश गोपालका एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी मां, रीना गोपालका गृहिणी हैं. आयुषी का कहना है कि माता-पिता के निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने में मदद की.

अखिल भारतीय स्तर पर परामि उमेश बने टॉपर

मुंबई के परामि उमेश पारेख ने इस परीक्षा में सबसे अधिक 80.67 प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश में टॉप किया है. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप में 5.66 प्रतिशत, पहले ग्रुप में 15.17 प्रतिशत और दूसरे ग्रुप में 15.99 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. वहीं, सीए फाउंडेशन में सफलता का प्रतिशत 19.67 रहा. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 459 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें सीए फाउंडेशन के लिए 453 परीक्षा केंद्र शामिल थे.

सीए बनने का सफर कठिन, पर संभावनाओं से भरा

सीए बनने का सफर कठिनाइयों से भरा होता है, जिसमें पढ़ाई के साथ ही कॉन्सेप्ट की गहरी समझ आवश्यक होती है. आयुषी गोपालका ने इस बात पर जोर दिया कि सीए की तैयारी के दौरान विषयों की गहराई में जाकर पढ़ाई करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×