
594 छात्रावासों के 27 हजार छात्रों को जून से मिलेगा निःशुल्क भोजन
रांची: राज्य सरकार द्वारा संचालित 594 छात्रावासों में रह रहे लगभग 27 हजार छात्रों को जून माह से निःशुल्क भोजन मिलने लगेगा। कल्याण विभाग ने इस महत्वाकांक्षी पोषण योजना की शुरुआत करने की पूरी तैयारी कर ली है। योजना के तहत छात्रों को तीन वक्त का भोजन – सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का…