
गिरिडीह के व्यवसायी सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट जेट..
गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश जालान ने अपनी व्यवसायिक सफलता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए 90 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट खरीदा है। यह 10 सीटों वाला अत्याधुनिक विमान शनिवार को स्विट्ज़रलैंड से गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर उतरा। सुरेश जालान, जो देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में 299वें स्थान पर हैं,…