
पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के टूटे शीशे….
पटना से टाटा जा रही 20894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार शाम पथराव की घटना हुई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन की तेज रफ्तार के दौरान हुए इस पथराव से सी-2 और सी-5 कोच की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा. सी-2 कोच की 43 और 44 नंबर की खिड़कियों का शीशा टूट गया,…