
बोकारो में वन भूमि खरीद-बिक्री मामले की जांच करेगी सीआइडी….
बोकारो के तेतुलिया मौजा में 100 एकड़ वन भूमि की फर्जी खरीद-बिक्री के मामले में अब सीआइडी जांच करेगी. इस मामले में भू-माफिया, अंचल के हल्का कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का गबन किया गया था. डीजीपी अनुराग गुप्ता और बोकारो एसपी मनोज एस के…