
दलमा में तितलियों का मेला: हाथियों के घर में बिखरेंगे रंग-बिरंगे पंख…..
झारखंड के जमशेदपुर के पास स्थित दलमा वन्यजीव अभयारण्य अब न सिर्फ हाथियों के लिए जाना जाएगा, बल्कि अब यह रंग-बिरंगी तितलियों के कारण भी चर्चा में आ गया है. पहली बार यहां 26 से 28 अप्रैल तक तितली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से तितली विशेषज्ञ, पर्यावरणविद और शोधकर्ता भाग लेंगे. इस…