सावधान! IAS अधिकारियों के नाम से WhatsApp की फेक आईडी बनाकर ठगी का हो रहा प्रयास..

रांची : झारखंड में अब साइबर अपराधी आए दिन अपराध के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर अपराधियों के द्वारा आमजनों के साथ-साथ खास लोगों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा सकेl इस बार साइबर अपराधियों ने ठगी के झारखंड के आईएएस अधिकारियों के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया है। दरअसल नाइजीरिया के साइबर अपराधियों ने राजधानी रांची और के डीसी छवि रंजन, पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्या मित्तल और लातेहार के डीसी अबु इमरान के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है। इस वाट्सएप आईडी से उक्त जिले के कुछ ब्लॉक लेवल और डिस्ट्रिक्ट लेवल के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनसे अमेज़न गिफ्ट के मार्फ़त डिमांड रखी जा रही है। वाट्सएप आईडी पर बाकायदा डीसी रंजन, अनन्या मित्तल और अबू इमरान की फोटो लगी है, लेकिन नम्बर का कोड अंतरराष्ट्रीय है। इस फर्जी अकाउंट के जरिए साइबर अपराधी लोगों से पैसे की मांग भी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रांची, लातेहार और पश्चिम सिंहभूम के डीसी के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। साइबर अपराधियों ने इन ज़िलों के डीसी के ही नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बना कई लोगों को मैसेज भेज उन्हें गुमराह करने के साथ-साथ उन लोगों को ठगने का भी प्रयास किया है। इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस टीम जांच में जुट चुकी है।