रांची विश्वविद्यालय में पांच विषयों में कांट्रेक्ट पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ओपन इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। जिन विषयों के लिए नियुक्ति की जाएगी, उसमें Commerce, Mathematics, Economics, Physics और Zoology शामिल हैं।
विश्वविद्यालय की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी। दिसंबर 15, 16 और 17 को मोरहाबादी स्थित लीगल स्टडीज भवन में साक्षात्कार होगा।
15 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे को कॉमर्स और 3.00 बजे से मैथेमेटिक्स का साक्षात्कार होगा।
16 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से इकोनोमिक्स और 3.00 बजे से फिजिक्स ।
17 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे जूलॉजी विषय का साक्षात्कार होगा ।
कोरोना को देखते हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार के तय समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को बायोडाटा, ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ शैक्षणिक सहित अन्य प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्टेड छायाप्रति साथ लाना होगा। इंटरव्यू में आने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट Registrar, Ranchi University Ranchi के नाम से देना होगा। उम्मीदवारों को उनकी कोटि और राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार आरक्षण दिया जायेगा।