यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग के कारण बड़ी संख्या में लोग वहां फंस गए हैं. वे किसी तरह अपने वतन लौटना चाहते हैं. इस दिशा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार व केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. झारखंड से मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने यूक्रेन गए बच्चे भी वहां फंसे हैं. वे और उनके परिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच झारखंड की बिटिया अर्पिता प्रसाद आज सकुशल अपने घर रांची पहुंच गयी. इससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह रांची की सेटेलाइट कॉलोनी की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से वह रांची के लिए करीब 11:00 बजे रवाना हुई. रांची एयरपोर्ट पर वह दोपहर करीब 1 बजे पहुंची. फ्लाइट से उतरते ही उसके चेहरे पर वतन वापसी की खुशी साफ दिख रही थी. उसके परिजन भी बेहद खुश थे.
हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे..
अर्पिता के मुताबिक यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं. सबकी स्थिति बहुत गंभीर है. उनके पास रहने तक की जगह नहीं है. लेकिन भारत सरकार और झारखंड सरकार की मदद से उन्हें वापस लाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनकी तरह और भी जो हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं. उन्हें जल्द से जल्द अपने वतन वापस लाया जाए.
पांच दिनों से परेशान था अर्पिता का परिवार..
अर्पिता की मां ने कहा कि पिछले पांच दिनों से रांची में उनका पूरा परिवार परेशान था क्योंकि उनकी बच्ची यूक्रेन में फंसी हुई थी. वह लगातार अपनी बच्ची से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन युद्ध की वजह से वहां पर मोबाइल और इंटरनेट भी सही से काम नहीं कर रहा था. अब उनकी बेटी वापस आ गई है, उन्होंने भगवान के साथ-साथ भारत सरकार और झारखंड सरकार का भी शुक्रिया अदा किया और भावुक होते हुए कहा कि हम दुआ करते हैं कि जल्द से जल्द यह युद्ध समाप्त हो जाए.
झारखंड के फंसे लोगों के लिए कंट्रोल रूम..
यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के लिए राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम खोला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वहां फंसे लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गये झारखंड के लोगों और उनके परिजनों से अपील है कि वह झारखंड कंट्रोल रूम के दिये गये नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दें. राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर सबको हर संभव मदद दी जा रही है.
कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क..
0651-2481055, 0651-2480058 0651-2480083, 0651-2482052 0651-2481037,0651-2481188
इन व्हाट्सएप नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क..
9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432