झारखंड की राजधानी रांची में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन खेलगांव के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है. इस भर्ती रैली में झारखंड के सभी जिलों के शॉर्टलिस्ट किए गए अग्निवीर उम्मीदवार और जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) के पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे.
भर्ती प्रक्रिया की सुरक्षा
कर्नल विकास भोला ने बताया कि इस बार 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कर्नल ने उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने और मेरिट के आधार पर ही चयनित होने की सलाह दी.
एडमिट कार्ड और रैली के दिन
यदि किसी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड नहीं आया है, तो वह खेलगांव स्थित स्टेडियम में संपर्क कर सकता है. चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप टेस्ट और मेडिकल जांच की जाएगी. भर्ती रैली में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं.
- 27 जुलाई: जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और अग्निवीर टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट
- 28 जुलाई: अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं पास)
- 29 जुलाई से 5 अगस्त: अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
- 6 अगस्त से 8 अगस्त: रिजर्व दिवस
झारखंड की सैन्य परंपरा और अग्निवीर योजना
झारखंड की भूमि हमेशा से क्रांतिकारियों और योद्धाओं की रही है. अग्निवीर योजना के तहत चार साल की अवधि के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. कार्यकाल पूरा होने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी नामांकन का अवसर दिया जाएगा. यह योजना 14 जून 2022 को शुरू की गई थी.
भर्ती रैली की सफलता के लिए तैयारी
कर्नल भोला ने बताया कि इस रैली के आयोजन में जिला प्रशासन और अन्य वरीय अधिकारियों का विशेष सहयोग मिल रहा है. खेलगांव का गेट रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खुला रहेगा ताकि सभी अभ्यर्थी समय पर पहुँच सकें और टेस्ट प्रक्रिया में शामिल हो सकें.