झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी के नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले गये हैं। यह नियुक्तियों रेगुलर और बैकलॉग दोनों तरह के हैं। 902 रिक्त पदों पर 37 विभिन्न ट्रेंड्स में बहाली की जाएगी। नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जून से 22 जुलाई तक चलेगा। साथ ही 24 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। 26 जुलाई तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर के आवेदन पत्र का प्रिंट निकाला जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में यदि किसी भी तरह की गलती रह जाती है तो 28 जुलाई के दिन 11 बजे से 30 जुलाई तक उन्मे सुधार किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के किए निर्धारित परीक्षा शुक्ल 100 रुपए रहा गया है। राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिये यह शुल्क 50 रुपए है।
ऐसी है रिक्तियां..
ड्राइंग में 95, गणित में 90, विद्युत में 153, थिएटर में 144, मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में 42, वेल्डर में 74, मैकेनिक डीजल में 02, सर्वेयर में 18, मैकेनिक ट्रैक्टर में 02, प्लंबर में 20, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन में चार, मशीनिस्ट में 20, वायरमैन में 10, मशीनिस्ट ग्राइंडर में दो, टर्नर में 26, मैकेनिक मोटर व्हीकल में 18, ड्राफ्ट्समैन सिविल में छह, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में आठ, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल में आठ, सिविंग टेक्नोलॉजी में 12, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी में छह, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में 24, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट में छह, सेट मेटल वर्कर में दो, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में छह, कारपेंटर में छह, मॉल्डर एंड फाउंड्रीमैन में आठ, एग्रो प्रोसेसिंग में दो, सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल में आठ, बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर में आठ, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज में छह, स्मार्टफोन कम एप टेस्टर में दो, विविंग टेक्नीशियन फोर सिल्क एंड वूलन फैब्रिक में दो, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग में दो, फिजियोथैरेपी टेक्नीशियन में चार, मैकेनिक टू व्हीलर थ्री व्हीलर में छह और लिफ्ट एंड एक्सीलेटर मैकेनिक के दो पद हैं।
कैसे होगा सिलेक्शन?
उम्मीदवारों का चयन का आधार लिखित परीक्षा होगा जिसे मुख्य परीक्षा का नाम दिया गया है। यह परीक्षा कंप्यूटराइज्ड होगी। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे जो की ऑब्जेक्टिव टाइप्स होंगे। यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में होगी जिस्म प्रत्येक परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय होगा। तीनों की पेपर के प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों के होंगे। जहां सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे वहीं ग़लत उत्तर पर एक अंक कटेगा।
परीक्षा का पहले पेपर दो भागों में होगा जिसमे पहला भाग भाषा ज्ञान का तो दूसरा भाग सामान्य ज्ञान का होगा। पहले भाग में हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं से 25-25 प्रश्न पूछे जाएँगे। दूसरे भाग में झारखंड राज्य से संबंधित 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 10, सामान्य गणित के 10, मानसिक क्षमता जाँच से 10, और कंप्यूटर ज्ञान से 10 प्रश्न होंगे। इस तरह से इस पेपर में कुल 120 प्रश्न होंगे और क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को 30% अंक लाने होंगे। दूसरा पेपर चिन्हित क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा का होगा। इस पेपर को भी पास करने के लिए उम्मीदवार को 30% अंक प्राप्त करने होंगे। तीसरा पेपर तकनीकी ज्ञान का होगा जिस्म 120 प्रश्न पूछे जाएँगे। इस लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही जॉइनिंग होगी।