सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान में बुधवार को राज्य की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बड़े ऐलान किए। जिसके तहत प्रदेश में जल्द ही 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। वहीं पलायन कर गए मजदूरों की मौत पर उनके परिजनों को चार लाख रुपये देने की बात भी कही है। साथ ही प्रदेश में जिन लोगों की मौत किसी आपदे जैसे सांप के डसने, हाथी द्वारा मारे जाने, पानी में डूबने आदि से हो तो झारखंड सरकार ऐसे लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले अलग-अलग राशि देने का प्रावधान था, जिसे एक समान कर दिया गया है। वहीं इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने चार योजनाओं का उद्घाटन और 57 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 22 हजार से अधिक लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
माइका उद्योग की समस्या होगी खत्म..
बता दें कि मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड कैबिनेट से माइका उद्योग की समस्या के समाधान के लिए आगे बढ़ने का फैसला लिया है। जिसके तहत बहुत जल्द माइका उद्योग की व्यावसायिक व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के नाम से ही सरकार के उद्देश्य का सभी को पता चलता है। इस कार्यक्रम के जरिए सरकार जनता की समस्याओं का समाधान निकालने में लगी हुई है।
जल्द होगी 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी घोषणाओं में बताया कि सरकार ने जनता के लिए ढ़ेर सारी योजनाएं लेकर आयी है। जिसमें बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी योजना की शुरुआत की गई है। जब बच्चियां 18 साल की होगी, तो उन्हें 40 हजार रुपए दिये जाएंगे। झारखंड के हर जिले में मॉडल स्कूल बनकर तैयार किया जा रहा है। यहां के सरकारी स्कूल राज्य के प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर साबित हो जाएगा। अगले सत्र से सरकार उन स्कूलों को शुरू कर देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की सरकार न सुनती थी और न करती थी, सिर्फ लाठी चलाना जानती थी। अबकी सरकार सुनती भी है और करती भी है। वहीं शिक्षा विभाग में करीबन 25 हजार नियुक्ति निकलने वाली है।