झारखंड में पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सीएम हेमंत सोरेन से ट्विटर पर अंतिम मेधा सूची जारी करने के लिए गुहार लगाई है।ट्वीटर पर झारखंड पंचायत सचिव अभ्यर्थी हैशटैग के जरिए सीएम को अपनी समस्या बताई है।
अभ्यर्थी नेहा परवीन ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2017 में कुल 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय क्लर्क का विज्ञापन निकाला था। इस बहाली की सभी प्रक्रिया सितंबर 2019 में ही पूरी कर ली गई थी। लेकिन 4 साल बाद भी आयोग ने अंतिम परिणाम जारी नहीं किया।
वहीं आयोग का कहना है कि यह बहाली सोनी कुमारी केस से प्रभावित है। यह केस ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की बहाली से जुड़ा है। ऐसे पंचायत सचिव की बहाली में किसी प्रकार का कोई कानूनी बाधा नहीं है। ऐसे में पंचायत सचिव का अंतिम परिणाम घोषित करना चाहिए। यह कैंपेन पंचायत सचिव अभ्यर्थी नेहा परवीन,कुंदन कुमार,अमन शाह,संजय कुमार,मोंटी सिंह और गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।