रांची में ‘एंटी स्मोग गन’ गड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना..

झारखंड की राजधानी रांची शहर को प्रदूषण से मुक्त कराएगा नगर निगम का एंटी स्माग गन मशीन। यह मशीन एक ट्रक पर माउंटेड है। इस तरह की तीन गाडियां निगम ने खरीदी है। एंटी स्मॉग गन के साथ इस ट्रक में स्प्रिंकलर भी लगा है, जिसका इस्तेमाल स्प्रिंकलिंग, वाशिंग और साथ साथ जरूरत पड़ने पर छोटी जगह पर लगी आग बुझाने के लिए भी किया जा सकता है। नगर निगम परिसर से बुधवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा यह हमारे शहर की जनता को सौगात है, जिससे यहां के वातावरण को स्वच्छ किया जाएगा. प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा. ये गाड़ियां शहर के मुख्य चौक- चौराहों पर घूम-घूम कर प्रदूषण मुक्त करने में मददगार साबित होंगी। वहीं नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है। रांची शहर के प्रदूषण स्तर को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से रांची नगर निगम द्वारा इस मशीन का उपयोग किया जाएगा। निगम शहर के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहा है। एंटी स्मोग गन के साथ ही इन गड़ियों में स्प्रिंकलर भी लगा है, जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर छोटी जगहों पर लगी आग बुझाने के लिए भी किया जा सकेगा।

बताते चलें कि रांची नगर निगम द्वारा 60 लाख की कीमत से एंटी स्मोग गन की 4 गाड़ियों की खरीदारी की गई है। इन गाड़ियों में 9 किलोलीटर के वाटर टैंकर हैं। एंटी स्मॉग गन का अर्थ है धुएं को खत्म करने वाला यंत्र। यह गन शहर के धूल और धुएं को कम करेगा और वातावरण को साफ रखेगा। राजधानी की सड़कों पर वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बढ़ रहे प्रदूषण पर इससे लगाम लग सकेगा। साथ ही हवा में व्याप्त धूल कण भी कम होंगे। बता दें कि स्मॉग के कारण फेफड़ों से संबंधित कई तरह की गंभीर बीमारियां होती हैं। मौके पर अपर नगर आयुक्त पवन सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×