मंगलवार को हज़ारीबाग़ केरोसिन ब्लास्ट की वजह से एक और मौत का मामला सामने आया। एक सप्ताह पूर्व उर्मिला देवी नमक महिला को हज़ारीबाग़ से रिम्स रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इससे पहले केरोसिन ब्लास्ट में एक बच्ची समेत चार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।
यह मामला विधानसभा में उठाया गया था। हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी | जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को चार चार लाख व घायलों को 50 – 50 हज़ार मुआवज़ा देने का ऐलान किया था। वहीं जिला प्रशासन ने मामले की जांच के दौरान बताया कि ब्लास्ट का मुख्य कारण केरोसिन में पेट्रोल की मिलावट है। पुलिस ने इस मामले में बाजिया निवासी टैंकर चालक शंकर यादव और ओरमांझी निवासी तेल के अवैध कारोबारी विद्यासागर साहू उर्फ गुड्डू को हिरासत में ले लिया है।