पशु तस्कर ने फिर किया पिकअप वैन से पुलिस की टीम पर हमला..

रांची: झारखंड में पशु तस्कर काफी हमलावर नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को गुमला जिले के रायडीह से तस्करों द्वारा हमले की एक और घटना सामने आयी है. साई टंगराटोली गांव में घुसी पुलिस दल पर यह हमला किया गया है. दरअसल, पुलिस की टीम पशु तस्करों को गिरफ्तार करने गांव में घुसी थी. एक को पुलिस ने अपनी गाड़ी में भी बिठा लिया था, यह देख कुछ और तस्कर एकाएक पहुंचे और पुलिस की वैन पर हमला कर दिया. जबतक पुलिस की टीम उन्हें पकड़ पाती सभी भाग खड़े हुए. हालांकि, एक को पकड़ लाने में पुलिस कामयाब रही.

खबरों की माने तो बिते दिनों जिस तरह एक महिला दारोगा को पशु तस्करों की वैन ने जिस तरह रौंद दिया था. ठीक उसी अंदाज में आज भी रायडीह पुलिस का हमला किया गया था. पिकअप वाहन से पुलिस की वैन पर सीधी टक्कर मारी गयी. हालांकि, इस हमले से बाल-बाल बच गए सभी पुलिसकर्मी.

रायडीह पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त थी कि कई दिन से फरार चल रहे छतीसगढ़ के साई टांगरटोली निवासी अजमत खान (29 वर्ष) गांव में ही छिपा है. उसके वहीं स्थित जेके ढाबा में बैठे होने की सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस की मदद से रायडीह पुलिस की टीम वहां गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने छापामारी कर अजमत को गिरफ्तार भी कर लिया था. तभी बाकी पशु तस्कर एकाएक पहुंच कर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिए. अजमत खान पर कुल पांच मामले पहले से ही दर्ज है. सूत्रों के अनुसार पूर्व थानेदार नितिश कुमार एवं पुलिस बल पर इसने हमला किया था.