रांची: पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही कायराना हरकतों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है और झारखंड की राजधानी रांची भी इससे अछूती नहीं रही। शनिवार को डीएसपीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया। युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाक झंडे को आग के हवाले कर दिया।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
प्रदर्शनकारी छात्रों ने ज़मीन पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उस पर मिट्टी पोती और फिर उसे जला दिया। उनका कहना था कि भारत की सेना दुश्मन को करारा जवाब दे रही है, और अब वक्त आ गया है कि पूरे देश को एकजुट होकर सेना का मनोबल और बढ़ाना चाहिए।
युवाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया और कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं रखता, इसलिए वह नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। छात्रों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए गुस्सा जताया, जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी।
इस बीच, रांची की सड़कों पर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा रैलियां निकाली गईं, जिनमें सेना के समर्थन में नारे लगाए गए और देश की रक्षा में लगे जवानों की सलामती के लिए प्रार्थनाएं की गईं।
भारत-पाक तनाव के इस दौर में रांची समेत पूरे देश में एक स्वर में सेना के साथ खड़े होने का संदेश दिया जा रहा है।