लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी, झारखंड की दो लोकसभा सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने जीत को रखा बरकरार, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी व सिंहभूम से जोबा माझी ने बजाया जीत का बिगुल
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अखिरकार सबके सामने आ गए हैं, जहां झारखंड की 14 लोकसभा सीटों मैं से 2 सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है. सुबह 8 बजे से ही राज्य के 14 केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू कर दी गई थी इनमें दो सीटों पर महिला प्रत्याशियों की जीत हुई है. कोडरमा लोकसभा सीट से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीत हासिल की है और सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा माझी ने अपनी जीत का परचम लहराया है.
कोडरमा में दूसरी बार अन्नपूर्णा देवी की जीत
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लगातार दूसरी बार कोडरमा संसदीय क्षेत्र से जीत प्राप्त कर सभी के अटकलों को विश्राम दे दिया. अन्नपूर्णा देवी ने अपने टक्कर के प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह को भारी मतों से पछाड़ कर विजय हासिल की. अन्नपूर्णा देवी की जीत के बाद पूरे कोडरमा क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पार्टी के नेता- से लेकर सभी कार्यकर्ता परिणाम से खुश होकर जश्न मनाते दिखाई दिए. बता दें कि अन्नपूर्णा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,55,600 मत से जीत हासिल की थी. वहीं सिंहभूम सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 1 लाख 66 हजार 983 मतों के अंतर से हराकर बेहतरीन जीत अपने नाम दर्ज किया. इस जीत को हासिल कर पहली बार जोबा माझी संसद जाएंगी. जोबा माझी को कुल 5 लाख 15 हजार 989 मतों से जनता का साथ मिला जबकि गीता कोड़ा को 3 लाख 49 हजार 006 मतों से ही खुद को दिलासा दे हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा. अपनी इस जीत को जोबा माझी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम के कार्यशैली, कार्यकर्ता व गठबंधन की कड़ी लगन के नाम किया है. वहीं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जनमत के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि हम केवल एक प्रत्याशी के नहीं, बल्कि पूरी सरकार के खिलाफ लड़ रहे थे. और हमें बेहद अफसोस है की हम इसमें असफल रहे जिस कारण चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया.