भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रांची में एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इस सभा में लगभग 26,000 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अपने संबोधन में शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण गुरु मंत्र दिए. उन्होंने अपने भाषण में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पर भी कड़ी आलोचना की.
मोदी की लगातार तीसरी जीत पर जोर..
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में 60 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. वर्ष 2014, 2019 और 2024 में नरेंद्र मोदी को लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुना गया. शाह ने कहा, “आमतौर पर विजय के बाद व्यक्ति में अहंकार आता है, लेकिन इस बार हमने देखा कि पराजय के बाद भी कांग्रेस के नेताओं में अहंकार बना रहा. “उन्होंने राहुल गांधी के संसद में किए गए व्यवहार का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया हो, जबकि हकीकत में बीजेपी को अकेले ही ज्यादा सीटें मिली हैं.
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा..
शाह ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वर्ष 2024 में एक बार फिर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और अर्जुन मुंडा के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि इन नेताओं ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर झुकाना पड़े. शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जैसे कि हर व्यक्ति को पांच किलो मुफ्त अनाज, 13 करोड़ गरीबों के घर में गैस सिलेंडर, 14 करोड़ शौचालय, हर घर में बिजली, और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.
झारखंड के विकास पर विशेष ध्यान..
शाह ने बताया कि कांग्रेस ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान झारखंड के विकास के लिए केवल 84 हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में 3.84 लाख करोड़ रुपये की सहायता झारखंड को उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड पर विशेष ध्यान दिया है और कई योजनाओं की शुरुआत यहीं से हुई है, जैसे आयुष्मान भारत योजना, जन-मन योजना और मुद्रा योजना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के गांव गए.
जेएमएम की सरकार पर गंभीर आरोप..
अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार को देशभर में सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपये नकद मिले और एक मंत्री के पीए के घर से 30 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. शाह ने कहा कि जिस मंत्री के पीए के घर से 30 करोड़ रुपये मिले, उसे कांग्रेस फिर से टिकट देने जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 1000 करोड़ रुपये का खनिज घोटाला, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला, आर्मी लैंड स्कैम और शराब समेत अन्य घोटाले हुए हैं. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन घोटालों की सूची बनाकर जनता के बीच जाएं और उन्हें इन मामलों की जानकारी दें.
बाबूलाल मरांडी का संबोधन..
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में संताल परगना की जनसांख्यिकी तेजी से बदली है और आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही है. मरांडी ने कहा कि अगर प्रदेश से भ्रष्टाचार को हटाना है, तो हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पर विकास में रुचि न लेने का आरोप लगाया.
हिमंता बिस्वा सरमा का संबोधन..
असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस पार्टी जनता को केवल झूठ के सिवा कुछ नहीं दे सकतीं. सरमा ने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे झूठ की दुकान चलाने वाले नेताओं को पहचानें और उन्हें सत्ता से बाहर करें.