झारखंड में बेलगाम हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। शाम 6:30 बजे होने वाली इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद बड़े फैसले भी सामने आ सकते हैं। कुछ चीजों पर पाबंदी लग सकती है।
इस बीच लॉकडाउन की अटकलें भी तेज हो गई है। माना जा रहा है इस विषय पर सरकार सभी दलों से राय लेने के बाद कोई फैसला ले सकती है।
आपको बता दें कि ये बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी। सीएम हाउस की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को सूचना दे दी गई है और बैठक में सभी से शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है।
दरअसल राज्य सरकार लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं। गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाये। उन्होंने कहा है कि कोरोना की वजह से हालात को नियंत्रित करने के लिए जल्द कई और कड़े कदम उठाए जाएंगे।