Jhupdate: झारखंड एकेडमिक काउंसिल झारखंड में मदरसा और मध्यमा की परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए निर्णय लिया गया है कि सभी परीक्षाएं अब एक ही पैटर्न पर होंगी। मध्यमा और मदरसा के विद्यार्थी भी सामान्य स्कूलों के कि ही तरह ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की बोर्ड की बैठक मैं यह निर्णय लिया क्या की जिस तरह से सरकारी स्कूलों में आठवीं, नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होती हैं, जबकि 10वीं और 12वीं में ओएमआर शीट व लिखित परीक्षा होती है। वैसे ही पैटर्न में मदरसा व मध्यमा की भी परीक्षाएं ली जाएगी।
उसी साल दे पाएंगे रिजल्ट इंप्रूवमेंट....
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी उसी साल होने वाले पूरक व कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ इंटप्रूवमेंट परीक्षा दे सकेंगे। रिजल्ट इंप्रूवमेंट के लिए अभ्यर्थियों को अब एक साल का इंतजार नहीं करना होगा। वर्तमान में ऐसा प्रावधान है कि 2023 में पास परीक्षार्थी अगर अपना रिजल्ट सुधाना चाहते है। तो सुधारने के लिए परीक्षार्थी को एक साल का इंतजार करना पड़ता था। जिसके लिए उन्हें 2024 की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में शामिल होना पड़ता था।
फिर से कराना होगा पंजीयन….
दसवीं की परीक्षा के लिए 9वी में और 12वीं की परीक्षा के लिए 11वीं में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक था। जो की तीन साल के लिए मान्य है। चौथे साल परीक्षा देने के लिए री-रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था। री रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद विषय के साथ कोई बदलाव नहीं होता था, लेकिन अब री-रजिस्ट्रेशन की जगह तीन साल के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें विषय भी बदल सकेंगे।
आईटी सेल के गठन ….
बाह्य स्त्रत्तेतों से जैक में अभी आईटी से जुड़े कार्य संचालित होते हैं। इस लिए जैक में आईटी सेल का गठन का निर्णय लिया जिसकी मंजूरी राज्य सरकार से मिल चुकी है। और साथ ही वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति दिखाई। निर्धारित योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर आईटी सेल के गठन किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही आईटी सेल के गठन के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।