बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत राज्य के सभी विद्यालयों के समयवाली में बदलाव किया गया था. दिनांक 12 से 15 तक केजी से 12वी तक सभी वर्ग के लिए स्कूली समय प्रातः 7 बजे से पूर्वाह्न 11:30 तक रखने का आदेश जारी किया गया था पर गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त तथा निजी सभी विद्यालयों को 12 जून से 15 जून तक तत्काल प्रभाव के साथ बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि सामान्य रूप से स्कूलों के संचालन की समयावधि सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक निर्धारित है. जिसके बाद बढ़ती गर्मी और लू की समस्या को देखते हुए या तो स्कूलों की समयावधि में बदलाव करने का आदेश दिया गया था. पर, गर्मी की प्रचंडता को दृष्टिगत रखते हुए अब 12 से 15 जून तक सभी कोटि के विद्यालय बंद रहेंगे.
संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा अनुमोदन प्राप्त
इस विषय को लेकर विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी जिला को पत्र भेजकर सभी विद्यालयों को 12-15 जून तक बंद करने का आदेश तत्काल प्रभाव में लाने को कहा है. आदेश पत्र में उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद सभी विद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेगी वहीं निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालयों के दिशा निर्देशों के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुसार संचालित होंगे.