झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के मिशन निदेशक अबु इमरान ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए बनी रैपिड रिस्पॉन्स टीम
बर्ड फ्लू की गंभीरता को देखते हुए जिलास्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। यह टीम सरकार की तय गाइडलाइनों के अनुसार काम करेगी और अगर इंसानों में इस बीमारी की पुष्टि होती है तो उच्च जोखिम वाले समूहों (हाई रिस्क ग्रुप) को आवश्यक दवाइयां और उपचार (कीमोप्रोफिलैक्सिस) प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि संक्रमित पक्षियों, मुर्गियों और गिनी फाउल के संपर्क में आने से यह बीमारी इंसानों में भी फैल सकती है। इसलिए सतर्कता और रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।
10 किमी के दायरे में पक्षियों की निगरानी के निर्देश
बर्ड फ्लू संक्रमण के स्रोत को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के 10 किमी के दायरे में आने वाले सभी पक्षियों की निगरानी के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण उभरते हैं, तो उसे 10 दिनों तक आबादी से अलग निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू के लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं और इनमें शामिल हो सकते हैं:
बुखार
नाक से खून निकलना या नाक बहना
सिरदर्द और लगातार कफ बनना
गले में सूजन और खराश
मांसपेशियों में दर्द
उल्टी, दस्त और पेट में दर्द
सांस लेने में समस्या
आंखों में संक्रमण
सावधानियां और रोकथाम के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इस संक्रमण से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
✔ संक्रमित पक्षियों से दूर रहें।
✔ मुंह और नाक को मास्क से ढककर रखें।
✔ बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
✔ हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।
✔ बीमार या मरे हुए पक्षियों की सूचना तुरंत पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग को दें।
✔ संक्रमित क्षेत्रों में जाने से बचें।
बर्ड फ्लू एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो मनुष्यों और पक्षियों के लिए घातक साबित हो सकती है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घबराने के बजाय सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध मामले की तुरंत सूचना दें।