रांची से पांच नए शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवा,अप्रैल से शरू होगा देवघर एयरपोर्ट..

रांची से जल्द ही पांच नए शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी | जिससे यात्रियों को देश के अलग -अलग राज्यों में जाने के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी | परिवहन सचिव के रवि कुमार ने बताया कि बैठक में रांची से विमान सेवाएं बढ़ाये जाने पर सहमति हुई है | इसमें एयरलाइंस कंपनियाें ने 5 नए सेक्टर में विमान सेवा शुरू करने पर सहमति दे दी है। समर शेड्यूल में रांची से गुवाहाटी, जयपुर, त्रिवेंद्रम, लखनऊ और पुणे के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कि जाएगी | हालांकि ,रांची से वर्तमान में 20 विमाने उड़ान भर रही है |

इसके साथ ही रांची एयरपाेर्ट पर गो एयरवेज को नाइट पार्किंग की हरी झंडी दे दी गई है। गो एयरवेज दो एयरक्राफ्ट की नाइट पार्किंग करेगी। गाे के अलावा स्पाइस जेट, इंडिगाे, एयर एशिया ने भी नाइट पार्किंग की अनुमति मांगी है।

वहीं परिवहन सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार काे एयरलाइंस कंपनियाें के साथ बैठक हुई। जिसमें परिवहन सचिव ने कहा कि देवघर एयरपाेर्ट में लाइसेंसिंग का काम चल रहा है जो मार्च तक पूरा हाे जाएगा। इसके बाद अप्रैल से देवघर एयरपाेर्ट से विमान उड़ान भरने लगेगा। के रवि कुमार ने बताया कि दो एयरलाइंस कंपनियाें ने अप्रैल से देवघर से फ्लाइट शुरू करने पर सहमति जताई है। लेकिन के रवि कुमार ने कंपनियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग में रांची एयरपाेर्ट के डायरेक्टर विनाेद शर्मा, देवघर एयरपाेर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा और गो, इंडिगाे, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, विस्तारा व एयर एशिया के अफसरों ने भाग लिया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×