राज्य की स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम का सुखद परिणाम अब देखने को मिलेगा। झारखण्ड के देवघर जिले में एम्स का निर्माण किया जाएगा। हालांकि अस्पताल के पूरी तरह से कार्यात्मक होने में समय लगेगा। अगले महीने अप्रैल 2021 से अस्पताल में ओपीडी शुरु करने की तैयारी है। इस दौरान एम्स प्रबंधन द्वारा एक पहल की गयी है जिसके अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। इसकी शुभ शुरुआत सोमवार से की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने डॉक्टरों की रोस्टर सूची भी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि सोमवार यानी कि आज से एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक देवघर के देवीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को परामर्श देंगे। मार्च और अप्रैल के लिए देवघर एम्स प्रबंधन ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के रोस्टर जारी कर दिए हैं। रोस्टर में शामिल चिकित्सक हर सोमवार और शुक्रवार को अस्थाई तौर पर सीएचसी द्वारा संचालित ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही चिकित्सकों द्वारा उन्ही मरीज़ों को परामर्श देंगे, जिन्हें सीएचसी के डॉक्टर उन तक रेफर करेंगे।
सीएचसी प्रभारी डा. अवधेश कुमार सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जारी किये गए रोस्टर के अंतर्गत 15 मार्च को डा. अभिषेक ओंकार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), 19 मार्च को डा. सुमीत एंग्रल (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), 22 मार्च व 26 अप्रैल को डा. बीएल नरसिम्हा (मनो रोग विशेषज्ञ), 26 मार्च डा. अर्पिता राउत (चर्म रोग विशेषज्ञ), पांच अप्रैल को डा. राजेश कुमार (फिजिशियन), 12 अप्रैल को डा. सरोज के. त्रिपाठी (शिशु रोग विशेषज्ञ), 16 अप्रैल को डा. स्वाति प्रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), 19 अप्रैल डा. रश्मि कुमारी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), 23 मार्च को डा. प्रेम आनंद (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), 29 अप्रैल को डा. मनीष राज (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ओपीडी में मरीजों की जांच व परामर्श देंगे।