प्रियंका चोपड़ा और तनुश्री दत्ता के बाद झारखण्ड से बॉलीवुड को मिला एक और कोहिनूर..

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा में जन्मी व जमशेदपुर में पली-बढ़ी एकता श्री बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में उन्हें बड़े बैनर के तले काम करने का मौका मिला है। मशहूर फिल्म निर्माता व निर्देशक संजय लीला भंसाली की मुंबई की बदनाम गालियों पर आधारित आगामी मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रही हैं। उन्हें एक और दमदार किरदार निभाने का मौका, ‘न्यूटन’ फिल्म से ख्याति प्राप्त निर्देशक, अमित वी. मसूरकर की फिल्म ‘शेरनी’ में मिला है, जिसमें वो विद्या बालन के साथ दिखाई देंगीं। बताते चलें कि इन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘ग्लोरियस डेड’ में भी अभिनय किया है जिसका प्रदर्शन प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। एकता उम्मीद जताती हैं की इन फिल्मों व अन्य कुछ और निर्माणाधीन फिल्मों से उन्हें बॉलीवुड में एक विशेष पहचान मिलेगी।

एकता बताती हैं कि गंगुबाई.. फिल्म में काम मिलना उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था। फिल्म के ऑडिशन के समय उसमें सिर्फ एनएसडी या एफटीआइ के छात्रों को ही ऑडिशन में आने की अनुमति थी। लेकिन तब तक कई कास्टिंग डायरेक्टर को आडिशन दे चुकी एकता की किस्मत तब खुली जब इन्हीं में से एक कास्टिंग डायरेक्ट श्रुति महाजन ने गंगूबाई में एक किरदार के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया और वो चुन ली गईं।

एकता बताती हैं कि उनके पिता स्व. बृजनंदन प्रसाद ने, जो पटमदा में पेशे से शिक्षक थे, उनके अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने में बहुत सहयोग किया। वो खुद उन्हें स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद 2013 में मुंबई छोड़ने गए। उसके अगले साल उनकी मृत्यु हो गई। एकता का मूल निवास धर्मपुर (नालंदा, बिहार) है और मां हरनौत की हैं। माँ हाउसवाइफ हैं और घर में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है।

एकता पटमदा में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौ वर्ष की उम्र में मानगो स्थित अपने आवास जमशेदपुर आ गईं। उन्होंने पांचवीं से दसवीं तक की पढ़ाई बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी और प्लस टू से कामर्स ग्रेजुएट तक की पढ़ाई साकची स्थित ग्रेजुएट कालेज से पूरी की। इंटर के प्रथम वर्ष में स्थानीय नाट्य संस्था पथ से जुड़ीं और यहीं से उन्होंने एक्टिंग में कॅरियर बनाने का लक्ष्य निर्धारण कर लिया। मुँबई आने के बाद शुरुआत में थियेटर किया फिर सीरियल व कमर्शियल एड में भी हाथ आजमाया। आमिर खान के साथ फोन-पे के टीवी विज्ञापन में भी आ चुकी हैं।

अभिनेत्री होने के साथ योग गुरु भी हैं एकता
मुंबई के सांताक्रुज यूनिवर्सिटी से योग शिक्षण का कोर्स करने के बाद एकता वहां योग, साधना, ध्यान का क्लास लेने लगीं। उनके अनुसार योग साधना से उनके मन को शाँति मिलती है व बिना जिम में कसरत किए ही शरीर को स्वस्थ रखने में मदद होती है। इसलिए एकता ने अन्य एक्टरों की तरह जिम ज्वाइन नहीं किया। फिटनेस के लिए एकता डांस भी करती थीं।