चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के एक छोटे से गांव पेक्सा से बाहर निकलकर शंभू राणा ने आज अपनी अलग पहचान बनायी है। पहले हिंदी सीरियल में अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद शंभू अब भोजपुरी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। कुछ दिनों में पर्दे पर वे भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, निरहुआ व आम्रपाली दुबे के साथ फिल्मों में नजर आएंगे।
मई में रिलीज होने वाली खेसारी लाल यादव व आम्रपाली दुबे की फ़िल्म आशिकी में शंभू ने आम्रपाली के पिता का किरदार निभाया है। इससे पहले वो निरहुआ के साथ सबका बाप अंगूठा छाप, खेसारी की आने वाली फ़िल्म लिट्टी चोखा, कानून हमरा मुट्ठी में काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म में कॉमेडी कैरेक्टर एंटीना के रोल से उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी।
चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड की बारीसाखी पंचायत के पेक्सा गांव के शंभू बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत व ईमानदारी के दम पर आज उन्होंने अभिनय जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। तीन भाइयों में सबसे बड़े शंभू ने बताया कि उन्हें बचपन से अभिनय का शौक था। इसीलिए 1996 में गांव छोड़कर वो काम की तलाश में मुंबई गए। वहां काम के साथ-साथ छोटे-मोटे नाटक में रोल करने लगे।
शंभू बताते हैं कि अभिनय के क्षेत्र में पहचान दिलाने में मुंबई में दो लोगों ने उनकी मदद की। पहले अजय आनंद, जिन्होंने थिएटर में अभिनय की बारीकियां सिखायी। वहीं, दूसरे विजय कुमार, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (दिल्ली) से पासआउट थे। उन्होंने एक्टिंग के साथ हिंदी सीरियल में काम करने का अवसर उपलब्ध कराया साथ ही एक्टिंग के गुर सिखाये।
शंभू टीवी के पॉपुलर सीरियल क्राइम पेट्रोल दस्तक, सावधान इंडिया, स्टारप्लस पर आई झांसी की रानी, मेरा साईं, इश्क के रंग, मुहल्ला मोहब्बत का के अलावा 50 हिंदी सीरियल में काम कर चुके हैं।