रांची: झारखंड राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, प्रसार सह प्रशिक्षण संस्थान (समेति) की फर्जी वेबसाइट बनाकर 1523 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
समेति के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.sameti.org है, जबकि फर्जी वेबसाइट www.jharkhandagri.com पर नियुक्ति से संबंधित गलत जानकारी दी जा रही है। इस वेबसाइट पर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर और असिस्टेंट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए फर्जी विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
असली और फर्जी वेबसाइट की बनावट समान
फर्जी वेबसाइट और समेति की आधिकारिक वेबसाइट का डिज़ाइन काफी हद तक समान है, जिससे लोग आसानी से धोखे का शिकार हो सकते हैं। अंतर सिर्फ यह है कि फर्जी वेबसाइट में झारखंड सरकार का लोगो स्क्रीन के बाईं ओर और दाईं ओर अशोक स्तंभ बना हुआ है, जबकि असली वेबसाइट में सिर्फ झारखंड सरकार का लोगो दाईं ओर होता है।
निदेशक ने बताया कि समेति द्वारा किसी भी भर्ती का विज्ञापन केवल आधिकारिक वेबसाइट www.sameti.org और स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है। किसी अन्य वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन के लिए समेति या आत्मा जिला जिम्मेदार नहीं है।
साइबर थाना में केस दर्ज, कॉपीराइट उल्लंघन की रिपोर्ट
फर्जी वेबसाइट के जरिए किए जा रहे इस ऑनलाइन ठगी के प्रयास को गंभीरता से लेते हुए समेति ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही, कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। निदेशक ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी से संबंधित सूचना के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या समाचार पत्रों पर ही भरोसा करें। फर्जी वेबसाइट के झांसे में आने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।