हेलो-हेला मैं रणजीत कुमार लोको पायलट, मेरे इंजन का ब्रेक काम नहीं कर रहा है और लूप लाइन से आगे ट्रेन बढ़ता जा रहा है। यह सूचना लोको पायलट ने वॉकी टॉकी पर दी। जब कुरकुरा स्टेशन से मालगाड़ी रवाना हुई, तो इस ट्रेन को दूसरी ट्रेन को पास देने के लिए लूप लाइन में खड़ी करनी थी। परंतु ब्रेक नहीं लगने के कारण मालगाड़ी का सामने का हिस्सा मुख्य लाइन पर आ गया। रणजीत कुमार सहित अन्य लोको पायलट द्वारा वॉकी टॉकी से यह सूचना दी गई और इंजन से बाहर से हल्ला करते हुए जाने के कारण अन्य रेल कर्मचारियों सहित दूसरी ओर से मालगाड़ी लेकर आ रहे लोको पायलट अशोक कुमार सिन्हा भी अलर्ट हो गए। जैसे ही उन्हें सूचना मिली। उन्होंने अपनी ट्रेन की रफ्तार कम कर दी। परंतु मालगाड़ी की रफ्तार जैसे ही कम हुई। दूसरी मालगाड़ी लूप लाइन छोड़ते हुए सामने से मेन लाइन पर आ गई। परंतु रफ्तार को दूसरी मालगाड़ी के लोको पायलट ने कंट्रोल कर लिया था। फिर भी कई टन वाली इंजन आमने-सामने टक्करा गई। जोरदार झटके के लगने के साथ दोनों इंजन पटरी से उतर गए और कई मालगाड़ी के डिब्बे पर ट्रेन अचानक रुकने से बेपटरी होते पटरी के आसपास बिखर गए। हालांकि, दोनों ट्रेन में बैठे लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन के टकराने के पहले इंजन से कूद पड़े थे। कूदने के दौरान एक लोको पायलट को छोड़कर अन्य को हल्की चोटें आयीं। शुक्र था कि यह मालगाड़ी थी, अगर ऐसा हादसा पैसेंजर ट्रेन के साथ होता, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी। रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि एक मालगाड़ी खाली थी, जबकि दूसरी लोडेड थी।
दरअसल, शनिवार को रात करीब 9.40 बजे हटिया-राउरकेला रेलखंड के पकरा और कुरकुरा स्टेशन के बीच दो मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई। इसके कारण दोनों मालगाड़ी के इंजन और कई डिब्बे बेपटरी हो गए। जोरदार टक्कर से मालागाड़ी के डिब्बों के चक्के टूटकर पटरी के आसपास जाकर गिर गए। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण हुई और यह गाड़ी लूप लाइन छोड़कर मेन लाइन में आ गई थी। इसके कारण सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी को काफी क्षति हुई और मेन लाइन बाधित हो गई। परंतु दोनों मालगाड़ी में सवार चार लोको पायलट व सहायक लोको पायलट सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलने पर हटिया स्टेशन में क्यूआरटी टीम के स्पेशल वैगन घटना स्थल के लिए रेलवे के कई तकनीकी अधिकारियों के साथ रवाना हुई।