एक्सेंचर जापान ने IIT धनबाद के 7 छात्रों को द‍िया 52 लाख का पैकेज..

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2023 बैच के इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं पर पे पैकेज की बारिश हुई है। अब तक हुए कैंपस प्लेसमेंट में सर्वाधिक पे पैकेज 52.04 लाख रुपए सालाना एसेंचर जापान ने सात छात्रों को दिया है। इनमें मोहित, सुमाथी, आयुष, भार्गवी, एसपी डोंगरे, पियासा दोलुई व अनुज शामिल हैं। न्यूजरा टेकलैब ने छह छात्र-छात्राओं को 43 लाख रुपए सालाना देने की घोषणा की है। वहीं विभिन्न कंपनियों की ओर से औसत पे पैकेज 22.59 लाख रुपए दिया गया है। कैंपस प्लेसमेंट में वर्ष 2023 के जीरो डे यानी कि एक दिसंबर को 232 छात्रों को नौकरी मिली। सबसे अधिक टाटा ने 40 को जॉब ऑफर किया है। ब्रांच वाइज अब तक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सबसे अधिक 36 छात्रों को जॉब ऑफर हुआ है। वर्ष 2020 व 2021 से जीरो डे की तुलना की जाए तो वर्ष 2020 की तुलना में 67 फीसदी की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 की तुलना में 8 फीसदी की कमी देखी गई है।

जीरो डे प्लेसमेंट
वर्ष — कंपनी — प्लेसमेंट

  • 2019-16-116
  • 2020-24-139
  • 2021-44-253
  • 2022-30-232

इन कंपनियों ने दिया ऑफर
ओएनजीसी 21, गेल 8, टाटा 40, जियो 34, गेम स्काफ्ट 6, केर्न 20, इनोमोबी 6, मैथ वर्क 2, एसआरआईबी 01, एरिस्टा 01, डेनसो 1, एसेंचर जापान 7, उबर 01, कोगोपोर्ट 13, स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक 10, एक्स्ट्रिया 6, काग्निजेंट 07, रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म 09 समेत अन्य कंपनियां ।

इन ब्रांच के छात्रों को मिला ऑफर
कंप्यूटर साइंस 36, ईसीई 30, मैथ एंड कंप्यूटिंग 13, ईई 21, मैकेनिकल 13, ईपी 03, इनवॉयरमेंट 06, माइनिंग 11, पेट्रोलियम 35, सिविल 02, एजीएल 01, एजीपी 03 व केमिकल के 6 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जीरो डे के दिन नौकरी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×