कोडरमा में ACB का छापा, 4500 रुपये घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार..

कोडरमा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम की ओर से की गई छापेमारी में 4500 रुपये की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है। मामला जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत का है। आरोप है कि पंचायत सचिव टोकन साव पंचायत भवन में मनरेगा और 15वे वित्त की योजना मद में घूस ले रहे थे। टीम की ओर से रंगेहाथ पकड़े जाने पर सचिव ने दावा किया कि वह यह पैसे अपने बच्चे की ट्यूशन फीस भरने के लिए उधार ले रहे थे। वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता डंडाडीह निवासी लाखपत यादव की ओर से ACB को बताया गया था कि पंचायत सचिव को ओर से विभिन्न योजनाओं के मद में पैसे की मांग की जाती है। टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम बुधवार को पंचायत भवन पहुंची। पंचायत सचिव को मनरेगा से 1500 तथा 15 वें वित्त की योजना मद से 3000 रुपये की रिश्चत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपी ने टीम को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की। बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है। इस लिए परिवार की जरुरतें पूरी करने के लिए वह ऋण की मांग कर रहा था। टीम की ओर से आरोपी की दलील को सिरे से खारिज कर दिया गया। बताया गया कि उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। इसके अलावा उसकी आर्थिक स्थिति की हकीकत का पता लगाने के लिए जांच का दावा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×