एसीबी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा..

धनबाद एसीबी ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। नमकीन बनाने वाली एक छोटी सी कंपनी के मालिक से घूस लेते हुए रंगे हाथ जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद व उसके सहयोगी रामपति तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को हाउसिंग कॉलोनी स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के संबंध में एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जीतपुर गोमो के रहने वाले रूपेश गुप्ता गोमो वेता रोड में एक छोटी सी नमकीन बनाने की कंपनी चलाते हैं। कुछ दिन पहले उनका लाइसेंस एक्सपायर हो गया था। लाइसेंस रिन्यू करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया था। इसी संबंध में एक दिन खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और उनके सहयोगी रामपति उनकी कंपनी पहुंचे। लाइसेंस रिन्यू करने के लिए 80000 की डिमांड की। रूपेश गुप्ता किसी हाल में घूस नहीं देना चाहते थे। इसी संबंध में 1 फरवरी को उन्होंने धनबाद एसीबी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की।

शिकायत करने के बाद डीएसपी नितिन खंडेलवाल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। रूपेश गुप्ता 20000 लेकर खाद सुरक्षा कार्यालय में पदाधिकारी अभिषेक आनंद को घूस देने पहुंचे। जैसे ही अभिषेक आनंद और उनके सहयोगी रामपति ने पैसे पकड़े एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। इधर इनकी गिरफ्तारी के बाद एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर एसीबी की टीम जांच कर रही है।खाद सुरक्षा कार्यालय में प्रभारी की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। कार्यालय में काम करने वाले दूसरे पदाधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। एसीबी की टीम ने फिर उन्हें समझाया कि वह सिर्फ अभिषेक आनंद और उसके सहयोगी रामपति को गिरफ्तार करने आए हैं। धनबाद में पहली बार किसी खास रक्षा पर अधिकारी पर एसीबी ने कार्यवाही की है। गौरतलब हो कि एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल लगातार कोई ना कोई कार्यवाही कर ही रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भू-अर्जन घोटाले के आरोपी साधु शरण पाठक के घर पर छापेमारी की थी। उस पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×