धनबाद में भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो की ओर छापेमारी की गई है। सोमवार की सुबह ACB की टीम ने रिश्वत लेते लोयाबाद थाने के SI निलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक काउंटर केस में वादी संजेश कुमार चौहान की डायरी लिखने के बदले पुलिस अधिकारी ने 50 हजार रुपये के रिश्वत की मांग की। इसकी सूचना वादी ने ACB के धनबाद कार्यालय को दी थी। शिकायत के आधार पर ACB के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया। मामला सही पाए जाने पर ACB की टीम ने सुनियोजित ढंग से घेराबंदी की। इसमे एसआई निलेश कुमार सिंह फंस गया। बताया जा रहा है कि पैसे लेने के लिए सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह की ओर से वादी संजेश कुमार चौहान को धनबाद कोर्ट परिसर के समीप बुलाया गया। इस दौरान वादी से उसे 15 हजार रुपये की रिश्वतदी। इसी दौरान पहले से तैनात ACB के अधिकारियों ने छापेमारी कर आरोपी को 15 हजार रुपये के साथ दबोच लिया। मामले में आगे की जांच पड़ताल करने के लिए एसीबी की टीम गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर को लेकर धनबाद कार्यालय चली गई। यहां रिश्वतखोर अधिकारी से पूछताछ चल रही है। आरोपी का कहना है कि उसे फंसाया गया है।