जमशेदपुर: रविवार सुबह जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई और राहगीर कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरी तरह जल गई।
चालक की लाश इतनी बुरी तरह झुलस चुकी थी कि उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए जांच शुरू कर दी है।
घटना की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। कुछ लोग आग लगने के कारणों पर चर्चा करते रहे, पर किसी को अंदाजा नहीं था कि कार के भीतर कोई व्यक्ति फंसा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।