ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने पहुंचा एक उग्रवादी रांची पुलिस के हत्‍थे चढ़ा..

रांची पुलिस ने ईंट भटठों से लेवी वसूलने आए एक उग्रवादी को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान उसके पांच साथी भाग निकले। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया गांव से पकड़ा गया उग्रवादी अरविंद कुमार सिंह लातेहार जिले के होसिर का रहने वाला है। वह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़ा हुआ है। उसके पास से पुलिस ने तीन बाइक व चार मोबाइल भी बरामद किए हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जोभिया स्थित ईंट भट्ठा चलाने वालों को लेवी के लिए जेजेएमपी से धमकी मिल रही थी। इसका पता चलने पर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम को जानकारी मिली कि जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी भट्ठेदारों से लेवी लेने के लिए शुक्रवार को आने वाले हैं। तभी टीम ने जोभिया गांव में छापेमारी की तो 6 उग्रवादी भट्ठेवालों के पास आए हुए थे। पुलिस को देखते ही पांच उग्रवादी बाइक छोड़कर भाग निकले, जबकि पुलिस ने एक को खदेड़कर दबोच लिया। पूछताछ में अरविंद ने संगठन के फरार सदस्यों के नाम बता दिए हैं। साथ ही कई और अहम जानकारी दी है।

22 साल का अरविंद लातेहार के होसीर का रहनेवाला है। पुलिस को दिये अपने बयान में अ‍रविंद ने अपने कई साथियों के नाम और ठिकाने के बारे में भी सबकुछ बताया है। साथ ही बताया कि जल्द अमीर बनने की चाह में वह इल दलदल में धंसता चला गया। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फरार सभी उग्रवादी लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। मौके से पुलिस ने उग्रवादियों की 3 बाइक और 4 मोबाइल जब्‍त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×