चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से आयोजित करियर सेमिनार में बड़ी संख्या में शामिल हुए अभ्यर्थी..

धनबाद। चाणक्य आईएएस एकेडमी के बिग बाजार समीप युनिविस्टा टावर स्थित धनबाद शाखा सभागार में रविवार को आयोजित करियर सेमिनार में चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा व चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा की अहम बातों को सुनने को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा ने सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर कई अहम बातें मौजूद अभ्यर्थियों को बताई। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद का समय अहम माना जाता है। इसलिए अगर आप सिविल सेवा की ओर रूख करना चाहते हैं तो आप बारहवीं के बाद तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि युपीएससी की तैयारी के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम और ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी ना केवल अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होगा बल्कि सफलता का आधार भी बनेगा।

उन्होंने मौजूद अभ्यर्थियों को बताया कि अगर वह बिना रुके, बिना थके एक ही लक्ष्य की ओर चलेंगे और बीच में नहीं छोड़ेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी और ऐसे में भगवान भी उनके साथ होते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को समय की अहमियत भी बताई और कहा कि एक बार बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है, इसे व्यर्थ कार्यों में बरबाद न करें। सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता पाने की तैयारी करने के लिए समय प्रबंधन की तकनीक सीखकर उसपर अमल करें। जब जीवन में सफल होने की बात आती है तो अनुशासनपूर्ण जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और यूपीएससी की इस परीक्षा में अनुशासित उम्मीदवार ही सफलता हासिल कर सकते हैं।

वहीं संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने भी अभ्यर्थियों को सही दिशा में निरंतर परिश्रम करते रहने की बात कही और कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है, इसलिए तैयारी लक्ष्य निर्धारण कर करें, सफलता अवश्य मिलेगी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा के क्षेत्र में झारखंड अव्वल स्थान पर आए, इसी उद्देश्य के साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी आगे की दिशा में बढ़ रहा है। यही वजह है कि देश की राजधानी दिल्ली में मिलने वाली तमाम सुविधाएं चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड के रांची, हजारीबाग व धनबाद के शाखाओं में उपलब्ध कराई गई है।

मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी को लेकर संचालित अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स को लेकर कई अभ्यर्थियों में उत्सुकता दिखी, जिसके बाद धनबाद शाखा के सेंटर हेड डीएन मिश्रा व एकेडमिक इंचार्ज सुपर्णा ने इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को चाणक्य आईएएस एकेडमी में संचालित यूपीएससी के कोर्सों की विस्तृत जानकारी दी। जबकि प्रबंधन विभाग के बलवंत दूबे व स्मिता भारती की भूमिका इस सेमिनार को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रही। मौके पर धनबाद शाखा के सभी शिक्षक व कर्मी के साथ साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।

×