फिल्म Three Sisters And A Dream व Aadhaar में दिखेगी झारखंड की झलक..

सिनेमा जगत में झारखंड राज्य अब अपनी अलग पहचान बनाते जा रहा है| चाहे यहां के कलाकार हो, या फिर यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भरे नज़ारे, हिन्दी फिल्मों में झारखंड की झलक देखने को मिल रही है| इसका सबसे ताजा उदाहरण है दो फिल्में, पहला- थ्री सिस्टर्स एंड ए ड्रीम (Three Sisters And A Dream) व दूसरा- आधार (Aadhaar)|

बात करते हैं Three Sisters And A Dream की जिसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने रविवार को ट्वीट किया| उन्होंने ट्विटर पर लिखा “दो सूत बैनर तले बनी फिल्म #ThreeSistersAndADream की स्क्रीनिंग हुई जिसमें निदेशक संजय रंजन सिंह, प्रोड्यूसर शशि भूषण प्रसाद समेत फिल्म से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे, इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न स्थानों में खूबसूरती के साथ की गई हैं, पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं|”

दरअसल ये फिल्म एक मां और उसकी तीन बेटियों पर आधारित है|कहानी की शुरूआत 1962 की जंग की से होती है और धीरे-धीरे दर्शकों को 1993 में लाकर खड़ी कर देती है। इस दौरान हुए मूल्यों के अंत के बीच भी इंसानियत कैसे जीवित है, उसी की मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी आपको इस फिल्म| स्टोरी के साथ-साथ इस फिल्म में आपको झारखंड की खूबसूरती देखने को मिलेगी| बड़ी बात ये है कि Three Sisters And A Dream की सारी शूटिंग झारखंड के विभिन्न इलाकों में हुई है|

इस फिल्म में बतौर कलाकार बिदिता बाग, रेनिता कपूर, शिशिर शर्मा और ओंकार दास मानिकपुरी जैसे प्रभावशाली अभिनेताओं ने काम किया है| वहीं इस फिल्म का निर्देशन फिल्म सामूहिक रूप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर चंद्रकांत पाण्डेय, सौम्या इशा एसोसिएट डायरेक्टर है, पीके सिन्हा और राजीव वर्मा क्रिएटिव डायरेक्टर ने किया है तथा संजय आर सिंह निर्देशक हैं। इस फिल्म के संगीत में भी आपको झारखंड की मिट्टी की गंध मिलेगी।

अब बात जाने-माने निर्देशक सुमन घोष की फिल्म आधार की| फिल्म आधार की कहानी झारखंड के एक ऐसे पहले व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जिसे अपना आधार नंबर प्राप्त करना है| इस फिल्म में दर्शाया गया है कि ग्रामीण भारत में आधार कार्ड बनने का काम जब शुरू हुआ तो किन तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा|

फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में ‘मुक्काबाज’ फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह नज़र आएंगे| इनके अलावा अभिनेता रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे| निर्देशक सुमन घोष ने फिल्म में काम रहे कलाकारों की एक तस्वीर ट्वीट की जिसका कैप्शन उन्होंने दिया ‘गैंग्स ऑफ झारखंड’| उन्हें बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को फिल्म थियेटर में रिलीज की जा रही है|

आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है वहीं थियेटर में फिल्म 5 फरवरी को रिलीज होगी| इससे पहले अक्टूबर 2019 में 24वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था| इसके साथ ही 2019 में ही एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी स्क्रीनिंग हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×