रांची में महिला दारोगा बनी पशु तस्करों की शिकार, पीकअप वैन से कुचलकर मौत..

रांची: हरियाणा की तरह झारखंड के तुपुदाना में भी एक घटना घटी. दरअसल, चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला दारोगा को पशु तस्करों का शिकार होना पड़ा. खबरों की माने तो पिकअप वैन में सवार पशु तस्करों ने महिला दारोगा पर गाड़ी चढ़ा दी. इस दौरान 2018 बैच की एसआई संध्या टोपनो की मौत हो गई.

गाड़ी और तस्कर पुलिस के कब्जे में

सूत्रों के अनुसार वाहन फिलहाल पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपी भी कब्जे में है. आपको बता दें कि सिमडेगा जिले से पशुओं की तस्करी हो रही थी. जिसकी सूचना सिमडेगा पुलिस को मिल भी गयी थी और बसिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन का पीछा भी किया था.

कैसे घटी यह घटना

हालांकि, वैन सवार तस्करों को इसकी भनक लग गयी और चालक ने गाड़ी को और तेज भगाना शुरू कर दिया. पिकअप वैन ने खूंटी पुलिस को भी चकमा दे दिया और गाड़ी रांची की ओर बढ़ाने लगे. इसी क्रम में रांची-खूंटी सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहूंडू के पास पुलिस ने चेकिंग लगाया, जिसकी मेजबानी एसआई संध्या टोपनो कर रही थी. उन्होंने अहले सुबह करीब 3 बजे काफी तेज में सफेद रंग की पिकअप वैन को आते देखा. गाड़ी को रोकने का संकेत भी दिया. लेकिन, चालक ने रोकने के बजाय महिला दारोगा पर ही गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान संध्या टोपनो की तो मौत हो गयी.

लेकिन, कुछ दूर आगे खड़े गश्ती दालों ने वैन में मौजूद तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया. हालांकि, कुछ और तस्करों के मौके से भाग जाने की सूचना भी है, जिनकी तलाश जारी है.

हरियाणा में भी घटी ऐसी ही घटना

आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना बिते दिनों हरियाणा से सामने आयी है. जहां शराब तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने छलांग लगाकर जान बचा ली. लेकिन, तुपूदाना की एसआई संध्या टोपनो को तस्करों का शिकार होना पड़ा.

मां बोली- मेरी बेटी 10 बेटों के बराबर थी

इस घटना से सब स्तब्ध है. पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर व गुस्सा साफ देखा जा सकता है. पुलिस मेंस एसोशिएशन ने सवाल करते हुए कहा है कि आखिर क्यों नहीं रूक रही पशु तस्करी. तो वहीं बहादुर बेटी की मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है. मां ने कहा – मेरी बेटी 10 बेटों के बराबर थी.