छड़ लदा ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत..

रांची में शनिवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ। घटना मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की है। यहां के नावाडीह में रेलवे के लिए छड़ व अन्य सामान ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर पर सवार 4 लोग इसके नीचे दब गए। आनन-फानन में JCB से दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं दो अन्य घायल हैं। मृतकों में धमधमियां बिरसानगर निवासी बलकु मुंडा का 25 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर ड्राइवर मन्तु मुंडा व बालूमाथ थाना क्षेत्र के सलिचनवा निवासी बलकु गंझू का पुत्र सहादुर गंझू (उम्र 26) शामिल हैं। ट्रैक्टर को अनियंत्रित होता देख उसमें सवार कार्तिक गंझू ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन हादसे में ट्रैक्टर पर सवार अन्य चार लोग हादसे के शिकार हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक छड़ लदा था। सूचना के अनुसार मैक्लुस्कीगंज से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर राय स्टेशन पर केईसी कंपनी का कार्य स्थल पर छड़ ले जाया जा रहा था। घटना में सुरक्षित व्यक्ति ने बताया कि वे मैक्लुस्कीगंज से रेलवे के लिए छड़ व अन्य जरूरी सामान लेकर खलारी के राय जा रहे थे। अचानक नावाडीह के पास ट्रैक्टर और ट्रॉली को जोड़ने वाला हिच टूट गया। इसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को समय रहते रेस्क्यू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×