चतरा : चतरा जिले के इटखोरी में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हुई। इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही भक्तों को आना जाना लगा रहा। इसी क्रम में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन भी मां भद्रकाली के दरबार पहुंचे और सपरिवार पूजा-अर्चना की। उन्होंने सुफलनाथ, पंचमुखी हनुमान, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का दर्शन किया। मंदिर आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डीसी अंजली यादव, प्रधान जिला जज राकेश कुमार सिंह, एसपी राकेश रंजन, जिला जज प्रथम आशुतोष दुबे, कौशिक मिश्र, शेषनाथ सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रेम शंकर, राकेश चंद्रा, प्रज्ञा वाजपेयी व सुमित भगत ने बुके देकर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का अभिवादन किया। मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर इटखोरी बाजार से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। एसडीएम मुमताज अंसारी, बीडीओ साकेत कुमार, सीओ राम विनय शर्मा, डीएसपी केदारनाथ राम,एसडीपीओ अविनाश कुमार, सिमरिया डीएसपी अशोक रविदास समेत कई पुलिस अधिकारी तैनात थे।
इधर बिहार के कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री डॉ आलोक रंजन ने भी आज भद्रकाली मंदिर में सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की। गौरतलब है की शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे झारखंड में उत्साह है और माहौल भक्तिमय हो गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माता का दर्शन करने के बाद मुझे अलग अनुभूति होती है। वे पूर्व में भी यहां आ चुके हैं। यह स्थान अद्भुत है।