स्वच्छ Ranchi बनाने का सपना होगा पूरा! बार कोड स्कैन करें और बताएं कैसा है पब्लिक टायलेट..

रांची: आप अगर किसी पब्लिक टायलेट का प्रयोग करने जाते हैं और आपको यहां पर सुविधा न मिल रही हो या साफ सफाई की कमी नजर आए तो तत्काल इसकी शिकायत की जा सकेगी। इसके लिए आपको सिर्फ पब्लिक टायलेट के बाहर लगे बार कोड को मोबाइल फोन से स्कैन करना होगा। स्कैन करने के साथ-साथ ही आपसे पब्लिक टायलेट को लेकर सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब आपको हां या न में देने होंगे। इनमें टॉयलेट इस्तेमाल के दौरान कितना साफ था, पानी की व्यवस्था थी या नहीं, हाथ धुलने के लिए साबुन था या नहीं आदि सवाल पूछे जाएंगे।

नगर निगम ने शहर में 68 सुलभ व पब्लिक टॉयलेट में क्यू आर कोड लगाया है। नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहली बार निगम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों में क्यूआर कोड स्कैन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत लोग अपने स्मार्ट फोन से कोड को स्कैन कर फीडबैक दे सकते हैं। फीडबैक के आधार पर निगम आगे की कार्रवाई करेगा। जहां सुधार की जरूरत होगी। उसे ठीक कराया जाएगा। ताकि लोगों को दिक्कत न हो। निगम ने बुधवार को रांची स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय से क्यूआर कोड स्कैन की शुरुआत कर दी है।

कहां-कहां लगे हैं क्यूआर कोड
आईटीआई बस स्टैंड, मधुकम, रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, सेवा सदन, बड़ा तालाब, बकरी बाजार, जालान रोड, बकरी बाजार गैरेज, अपर बाजार, डीसी ऑफिस के पास अल्बर्ट एक्का चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम, चडरी तालाब, टेकर स्टैंड, मोरहाबादी मैदान में एमटीएस के पास, मोरहाबादी मैदान ऑक्सीजन पार्क, सीएमपीडीआई, मिशन गली, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, सरकारी बस स्टैंड, कर्बला चौक, गंगू टोली, दीपा टोली, कोकर, बूटी मोड़, रिम्स, धुर्वा बस स्टैंड, जगन्नाथपुर बस्ती, जगन्नाथपुर मौसी बाड़ी, बिरसा चौक, कृष्णा सिंह पार्क, डोरंडा बाजार और उर्स मैदान में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता के लिए क्यूआर कोड लगाया गया है। यहां से लोग क्यूआर कोड स्कैन कर रांची नगर निगम को फीडबैक देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×