धनबाद : ADJ-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले की तफ्तीश कर रही दिल्ली CBI की टीम ने हत्याकांड के संबंध में पर्याप्त जानकारी देने वाले को इनाम देने की राशि बढ़ा दी है। इस अपराध के संबंध में पर्याप्त जानकारी देने वाले को CBI द्वारा अब 10 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। इससे पहले इनाम की राशि 5 लाख रुपए रखी गई थी। धनबाद स्टेशन परिसर समेत कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई महत्वपूर्ण जानकारी/सूचना हो तो कृपया दिए गए फोन नंबर पर सूचित करें। इस अपराध के संबंध में पर्याप्त जानकारी देने वाले को CBI द्वारा 10 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
बताते चलें कि झारखंड सरकार की अनुशंसा और हाईकोर्ट के निर्देश पर दिल्ली CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 ने प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी का आधार 28 जुलाई को ADJ की पत्नी कृति सिन्हा के फर्दबयान पर धनबाद सदर थाने में दर्ज FIR को बनाया गया है। पुलिस ने हत्या की धारा में ही अज्ञात ऑटो चालक को आरोपित किया था। लिहाजा CBI ने भी अपनी प्राथमिकी में ऑटो चालकों लखन वर्मा और राहुल वर्मा को अज्ञात मानकर हत्या की धारा-302 में आरोपी बनाया है।
जांच टीम में बायोलॉजी, DNA प्रोफाइलिंग, फिंगर प्रिंट्स, फोरेंसिक साइकोलॉजी और सेरोलॉजी विंग के एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं। सीबीआई द्वारा दोनों आरोपियों का गुजरात स्थित गांधीनगर में पॉलिग्राफी एवं नार्को टेस्ट भी करवाया गया है।