गढ़वा और पलामू के पावर सब-स्टेशनों का सीएम करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास..

झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में विद्युत सब स्टेशनों के उद्घाटन व शिलान्यास से बिजली की परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी. खासकर लो वोल्टेज की परेशानी दूर होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार (6 सितंबर) को रांची के प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार से ऊर्जा विभाग (झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड) की विभिन्न संचरण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर भागोडीह सब-स्टेशन का उद्घाटन होगा, वहीं भवनाथपुर एवं छतरपुर के ग्रिड सब-स्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा. ये जानकारी ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने दी.

झारखंड के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि गढ़वा के भागोडीह के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. इस सब-स्टेशन की क्षमता 100 एमवीए (2×50 MVA) है. यह बनकर तैयार है. इस परियोजना के निर्माण में 26.74 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस परियोजना से मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली इत्यादि क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा.

गढ़वा के भवनाथपुर/नगरऊंटारी के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन तथा पलामू के छतरपुर के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा. ये दोनों सब-स्टेशनों की क्षमता 100 एमवीए (2×50 MVA) है, जबकि भवनाथपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 38.07 करोड़ रुपये है, वहीं छतरपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 53.23 करोड़ रुपये है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×