आइपीएस डीजी एमएस भाटिया समेत राज्य के 23 पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित..

झारखंड कैडर के 1983 बैच के आइपीएस एडीजी एमएस भाटिया सहित राज्य के 23 पुलिसकर्मियों को उनके उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अलग-अलग श्रेणी में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. झारखंड पुलिस के हिस्से छह वीरता पदक, एक विशिष्ट सेवा पदक और 15 सराहनीय सेवा पदक आये हैं. इनमें एमएस भाटिया को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पदक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में बतौर आइजी बेहतर कार्य के लिए दिया गया. झारखंड में भाटिया एडीजी रैंक के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ डायरेक्टरेट, नयी दिल्ली में बतौर आइजी अपनी सेवा दे रहे हैं.

वहीं जनवरी 2015 में हजारीबाग के चौपारण में मुठभेड़ के दौरान हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया था. ऑपरेशन में शामिल रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल सहित छह पुलिसकर्मियों का भी राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. इनके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड के स्टेनो एएसआइ पारस नाथ ओझा को विशिष्ट सेवा पदक, जबकि स्पेशल ब्रांच के डीएसपी संचमान तमांग सहित 15 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×