लातेहार : सीआईसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर महुआमिलान स्टेशन के पास लाइन नम्बर 1 पर सोमवार की रात खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये। इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक व हाईटेंशन बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे से मेन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। दुर्घटना में लाइन संख्या 1 और 2 को भारी नुकसान पहुंचा। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ट्रैक की मरम्मत के बाद मालगाड़ियों का आवागमन शुरू कराया गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि उक्त मालगाड़ी टोरी से महुआमिलान स्टेशन की ओर आ रही थी। ट्रैक नम्बर 1 में प्रवेश करने के दौरान ट्रेन के पीछे का तीसरा व चौथा डिब्बा ट्रैक से उतर गया। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था। इधर घटना के बाद 1 व 2 नम्बर पटरी पर परिचालन प्रभावित हो गया था, जिसे रात्रि में ही बरकाकाना से पहुंची टीम ने ठीक कर दिया था।
स्टेशन प्रबंधक ने वरीय अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद रेल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त रेल लाइन को दुरुस्त किया गया। टीआई उमेश कुमार ने घटना के संबंध में कहा कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पूरे मामले की जांच जारी है।