Headlines

286 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटा, राजधानी में बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान..

रांची : बिजली विभाग ने बिजली बिल नहीं जमा करने वालों को बिजली काटने की हिदायत दी थी। जिसको लेकर सोमवार से बिजली विभाग ने बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। पहले ही दिन 286 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इनपर कुल 43 लाख 57 हजार रूपये का बकाया है। बिजली विभाग के वसूली गैंग बकायेदारों के पास गए थे। लेकिन इन लोगों ने भुगतान में कोई तत्परता नहीं दिखाई। इसके बाद इन सभी के बिजली कनेक्शन काटे गए। टीम द्वारा जबकि 1135 उपभोक्ताओं से बिजली का बिल जमा करने का अनुरोध किया गया। जिनमें से 849 लोगों ने बिजली कट जाने के डर से बिल का भुगतान कर दिया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग कैंप का आयोजन कर रहा है। गांव के उपभोक्ता महज एक आवेदन देकर बिजली बिल का भुगतान 4 किस्तों में दे सकते हैं। बकाया बिल पर उन्हें विलंब भुगतान अधिभार नहीं देनी होगी। वहीं बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू स्थित सोन गौरी घनेश अपार्टमेंट के सामान्य क्षेत्र के बिजली काट दिए गए। इससे अपार्टमेंट के 35 फ्लैटों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों ने मिलकर चंदा इक्कठा कर जनरेटर का व्यवस्था की गई। तब जाकर पानी की समस्या खत्म हुई।

दरअसल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को सोमवार से बिजली बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान शुरू करने कहा। निर्देश के अनुसार 10 हजार से ऊपर के सभी बकायेदारों पर कार्रवाई की जाए। अगर यह तत्काल बिल जमा करते है तो उनका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। वैसे बकायेदार जो बिजली बिल भुगतान नहीं करेंगे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बता दे कि रांची सर्किल में 10 हजार रूपये से अधिक बिजली बिल के 30 हजार बकाएदार हैं। इन पर 30 करोड़ रूपये से अधिक का बकाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार से इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी। दरअसल महाप्रबंधक बिजली के बिल के वसूली के लिए राजधानी के 6 सर्किल में कुल 68 वसूली केंद्र बनाए गए है। प्रत्येक गैंग का निर्देश दिया गया है कि वह कम से कम प्रतिदिन 25 बकायेदारों के यहां जाकर उनका बिल जमा कराएं और बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *