राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रिम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्लाज्मा डोनेट करनेवाले डॉक्टरों समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया। गौरतलब है कि रिम्स में कोरोना संक्रमितों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा रहा है। इसलिए प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया। ये सभी प्लाज्मा डोनर पहले कोविड-19 की चपेट में आए थे लेकिन कोरोना को मात देकर, स्वस्थ होने के बाद इन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया।
प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में आप सब ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। पहले आपने कोरोना को मात दिया और इसके बाद समाज के लोगों के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना से जंग जीतकर दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को नमन किया।
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर ये मरीज, सामाजिक सरोकार के तहत प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। इसमें रिम्स के डॉक्टर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं,आम लोग भी प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। रिम्स में कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जा रहा है, जिसके लिए प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि कोरोना को मात दे चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।